How to Get VIP Mobile Number | हर किसी को मिलेगा VIP Mobile Number, जान लीजिए Free पाने का आसान तरीका

How to Get VIP Mobile Number: हर किसी को मिलेगा VIP Mobile Number, जान लीजिए Free पाने का आसान तरीका क्या आप एक VIP मोबाइल नंबर चाहते हैं? Vodafone Idea आपको Free में VIP नंबर दे रहा है, जबकि BSNL इसके लिए नीलामी कर रहा है। आइए जानते हैं आप कैसे VIP नंबर हासिल कर सकते हैं।

हमारा फोन नंबर डिजिटल वर्ल्ड में सबसे महत्वपूर्ण पहचानों में से एक है। यह एक यूनिक नंबर होता है, जो कई जगहों पर हमारी पहचान बनता है। अगर आप भी एक VIP नंबर चाहते हैं, जो हम आज आपके लिए इसका आसान तरीका लेकर आए हैं। BSNL ने हाल में ही VIP Mobile Number के लिए ऑफर जारी किया है। वहीं वोडाफोन आइडिया यानी Vi भी ऐसा ही एक ऑफर देता है। आइए जानते हैं आप किस तरह से VIP Mobile Number हासिल कर सकते हैं।

How to Get VIP Mobile Number

BSNL दे रहा ऑफर

अगर आप BSNL का सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपको Prepaid और Post-Paid दोनों ऑप्शन दे रही है। आप अपने लिए प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों में से कोई भी सिम कार्ड खरीद सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को रिजस्ट्रेशन करना होगा और फिर ई-ऑक्शन (नीलामी) में हिस्सा लेना होगा। कंज्यूमर्स अपनी मर्जी के नंबर पर बोली लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2023 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

BSNL Fancy Numbers Below 500 to 1000

चूंकि, इन नंबर्स की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इसलिए BSNL नीलामी कराती है। अगर आप एक VIP BSNL नंबर चाहते हैं, तो आपको नीलामी में हिस्सा लेना होगा। आइए जानते हैं आप नीलामी में कैसे हिस्सा ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको BSNL की आधिकारिक वेबसाइट eauction.bsnl.co.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको टॉप बार पर Login/Register का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की डिटेल्स डालनी होगी।
  • इसके बाद BSNL आपकी लॉगइन डिटेल्स को ईमेल आईडी पर शेयर करेगा।
  • इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगइन प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
  • अब आपके सामने VIP नंबर्स की एक लिस्ट होगी, जिसमें से आपको अपने लिए एक नंबर चुनना होगा।
  • अब आपको Continue to Cart पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, जो रिफंडेबल है. BSNL हर फैंसी नंबर के लिए तीन लोगों को चुनेगा, बल्कि बाकि के यूजर्स को रजिस्ट्रेशन फीस अगले 10 दिनों में रिफंड हो जाएगी।

यह भी पढ़े >> WhatsApp New Update 2023 | यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने मेंबर्स

चुने गए तीन यूजर्स में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले पहले यूजर को नंबर खरीदने का मौका मिलेगा। अगर पहला यूजर नंबर नहीं खरीदता है, तो दूसरे यूजर्स को मौका मिलेगा और फिर तीसरे यूजर को जैसे ही कोई यूजर नंबर खरीदता है, उसके अगले कुछ दिनों में एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

VI का VIP नंबर

BSNL की तरह ही वोडाफोन आइडिया यानी VI भी यूजर्स को VIP नंबर ऑफर करता है। इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको Postpaid या Prepaid ऑप्शन चुनना होगा, जिसे आप खरीदना चाहते हैं। इसके बाद आपको Pin Code और अपना मौजूदा मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।

यह भी पढ़े >> Free Wi-Fi Internet | बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है फ्री वाईफाई पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

अब आपको दिए गए VIP Fancy Number में से किसी एक सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने ऐड्रेस डालना होगा और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। बता दें कि जहां BSNL अपने VIP नंबर की नीलामी करता है, वहीं Vi यूजर्स को नंबर फ्री में ऑफर करता है।

How to Get VIP Mobile Number

BSNL VIP Number List 2023

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) कस्टमर्स को प्रीमियम या VIP मोबाइल नंबर लेने का मौका दे रहा है। VIP मोबाइल नंबर का फायदा ये होता है कि वो स्पेशल कंबीनेशन से बने होते हैं, इस वजह से उसे आसानी से याद रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े >> आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

ये ऑप्शन भारत में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्मटर्स के लिए उपलब्ध है। ऐसे में आप अगर ऐसे VIP या फैंसी नंबर लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने आपको रजिस्टर करके ई-ऑक्शन में एंटर करना होगा।

BSNL VIP Number Free

इस ई-ऑक्शन में आप सभी अलग-अलग कंबीनेशन को एक जगह पर देख सकते हैं। आप फिर इसमें अपने मनपसंद कंबीनेशन पर बोली लगा सकते हैं। BSNL इन नंबरों की नीलामी इसलिए भी करता है क्योंकि इनकी डिमांड ज्यादा रहती है।

यह भी पढ़े >> Amazon, Flipkart Online Shopping Tips | अमेज़न फ्लिपकार्ट पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट, बस करना होगा छोटा-सा काम, जानिए ट्रिक

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए प्रीमियम या VIP मोबाइल नंबर लेने की सोच रहे हैं तो यहां पर आपको उसका पूरा तरीका बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले eauction.bsnl.co.in साइट को अपने डिवाइस के ब्राउजर में ओपन करना होगा।

BSNL 94444 Series Numbers

इसके बाद आप टॉप बार पर मौजूद Login/Register पर क्लिक करें. यहां आपको अपने पुराने मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी को देना होगा. इसके बाद BSNL की ओर लॉगिन डिटेल्स आपके दिए गए ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े >> How to Save Mobile Data | आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद

BSNL के भेजे इस लॉगिन क्रेडेंशियल का यूज करके आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके बाद आप फैन्सी नंबर की लिस्ट देखकर उसमें से एक नंबर पिक कर सकते हैं. इसके बाद Continue to Cart पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फी (रिफंडेबल) पे कर दें।

BSNL VIP Number 9415 Series

बिडिंग शुरू होने के बाद अपना मिनिमम अमाउंट भर दें। इसके बाद BSNL बिडर लिस्ट से हरेक फैंसी नंबर के लिए तीन पार्टिशिपेंट्स को सेलेक्ट करेगा. बाकी पार्टिशिपेंट्स को 10 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन फी लौटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े >> How to Increase Mobile Battery Life | आपके भी Mobile की बैटरी तेजी से होती है खत्म? कहीं ये सेटिंग्स तो नहीं हैं वजह, ऐसे करें बंद

इसके बाद तीन चुने हुए बिडर को H1, H2 और H3 के तौर पर क्लासिफाइड किया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को पहले मौका दिया जाएगा. अगर वो नंबर नहीं लेता है तो दूसरे को मौका दिया जाएगा. नंबर मिलने के बाद वो कुछ दिनों में एक्टिवेट हो जाएगा।

Bihar Career Portal 2023: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Career Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं। आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

Leave a Comment