SBI Online Account Opening Zero Balance 2022 | SBI Account Opening | ऑनलाइन खाता एसबीआई | Step by Step प्रॉसेस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले।
SBI Online Account Opening Zero Balance 2022 ऑनलाइन खाता अब घर बैठे ही है। अब देश के सबसे भरोसेमंद बैंक SBI Online Account Opening Zero Balance में खाता खुलवाना भी चुटकी बजाने जितना आसान होगा। आप अपने मोबाइल से ही एसबीआई में अपनी खाता खोल सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको इसके तरीके के बारे में बताने जा रहे है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
SBI Online Account Opening With Zero Balance 2022
ऐसे में अगर आप SBI Online Account Opening सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको बैंक की शाखा में जाने की कोई जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको घर बैठकर ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है। आप एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को ऑनालइन आसानी से खोल सकते हैं. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है।
एसबीआई में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?
SBI Online Account Opening करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप बैंक गए बिना किस तरह सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। ज्यादातर लोग बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक की शाखा में जाते हैं। लोग कई वजहों से नया बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं. घर/दफ्तर के पास ब्रांच नहीं होना, इलाके में एटीएम नहीं होना और बैंक ब्रांच में अधिक भीड़ आदि इसके कारण हो सकते हैं।

PAN और Aadhaar की जरूरत
इसमें ग्राहकों को पूरी पेपरलैस और केवल पैन और आधार नंबर के साथ इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट धारकों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के नए खाताधारकों को पर्सनलाइज्ड RuPay ATM कम डेबिट कार्ड भी जारी करेगा।
online saving account opening
एसबीआई में Online Account खोलने का तरीका बहुत आसान है कोई भी भारतीय नागरिक SBI में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब SBI DIGITAL BANK ACCOUNT (डिजिटल बैंक खाता) खोलने का विक्लप दे रहा है। अब आप घर बैठे ही स्टेट बैंक में अकाउंट खुलवा सकते है।

एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- SBI Online Account Opening Zero Balance अकाउंट खोलने वाले फॉर्म का प्रिंट आउट होना चाहिए।
- पहचान और पते के प्रमाण के लिए (पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन आदि) होने चाहिए।
- दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
- अगर आप किसी बच्चे या अवयस्क के नाम से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो जो व्यक्ति अकाउंट ऑपरेट करेगा उसका आईडी प्रूफ देना होगा।
- अगर बच्चा खुद अपना अकाउंट ऑपरेट करेगा तो उसकी पहचान और पते का सबूत अकाउंट खोलने में काम आ जायेगा।
Insta Savings Account with sbi
- कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है।
- तुरंत खाता सक्रियण।
- व्यक्तिगत रूपे डेबिट कार्ड।
- कुल रु। 1,00,000 तक।
- वर्ष के दौरान सभी ऋणों का एकत्रीकरण 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
- SBI Online Account Opening Zero Balance यह खाता किसी भी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है बशर्ते उसके पास वैध केवाईसी दस्तावेज हों।
SBI Online Account Opening Zero Balance Eligibility
सभी केवाईसी दस्तावेज रखने वाले सभी व्यक्ति बीएसबीडी खाता खोलने के लिए पात्र हैं। अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में SBI Online Account Opening Zero Balance अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप बैंक गए बिना किस तरह सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जायें
SBI Zero Balance Account Opening Online 2022
- सबसे पहले आपको एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
- इस वेबसाइट के पर्सनल बैंकिंग टैब में आपको सेविंग बैंक अकाउंट का विकल्प दिखेगा
- इसके बाद ही अप्लाय ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने डिजिटल सेविंग अकाउंट और इंस्टा सेविंग अकाउंट का विकल्प आएगा.
- इन दोनों बैंक अकाउंट के बारे में पढ़िये और आपको जिस तरह का ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट खोलना है उस पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी दें।
- इसमें दो पेज हैं-पहले पेज पर आपको ग्राहक सूचना सेक्शन में अपनी जानकारी भरनी है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया अकाउंट खोलने का विक्लप दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखाई देगा जिस पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विक्लप होगा। आप इस पर केवल मोबाइल नंबर डाल कर भी सब्मिट कर सकते हैं।
- सब्मिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपा आएगा, ओटीपी डालकर सब्मिट करना होगा।
- सब्मिट होने के बाद आपको दो अन्य विक्लप दिखाई देगा जिसमे आपसे आपके 18 साल के होने और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको सब्मिट करना होगा।
SBI Account Opening Online
फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आपको ऊपर की तरफ ही दो कोलम दिखाई देंगे जिसमें से एक पर कंरट एड्रेस प्रूफ और दूसरे में आईडी प्रूफ पूछा गया होगा, आप इसे सेम भी रख सकते हैं। पूछी गई जानकारी भरने के बाद नेक्सट के बटन पर क्लिक करें।

SBI Online Account Opening With Zero Balance
sbi online account opening zero balance इसके बाद एक अस्थायी ग्राहक रेफरेंस नम्बर जेनरेट होगा। यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा. इसके 30 दिन के अंदर आपको नजदीक के किसी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा। यहां आपके वास्तविक दस्तावेज वेरीफाय हो जायेंगे और आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा. इसके बाद आप इस आवेदन का प्रिंट आउट ले लीजिये। इसके बाद आपको अन्य कुछ स्टेप्स फॉलों करने होंगे, और आपका अकाउंट खुल जाएगा। बस फॉर्म में सभी जानकारी ठीक प्रकार से भरी गई हों।
एसबीआई योनो ऍप से ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
- SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा।
- एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों के लिए नोमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है जो एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है।

- प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है।
- ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं।
नोट: हम आपको सलाह देते है अपनी निजी जानकारी जैसे की अपना आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, OTP नंबर, अपनी एटीएम कार्ड की डिटेल्स इत्यादि किसी के साथ शेयर ना करे।
महत्वपूर्ण लिंक्स
एसबीआई योनो ऍप | यहाँ क्लिक करें |
एसबीआई योनो ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |