Magadh University Migration Certificate Online Application Form Apply 2022 मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 @https://www.magadhuniversity.ac.in
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Magadh University Migration Certificate Online Application Form Apply 2022 | मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 कैसे करें? आपको आपकी मूल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो आप इसे ऑनलाइन कैसे निकल सकते है इस आर्टिकल में आपको हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों अगर आप भी Magadh University Migration, Provisional Degree Certificate & Degree Certificate के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े।
Magadh University Migration Certificate Online Application Form 2022
Magadh University Migration Certificate Online Application Form 2022 अब अगर आपको इनकी जरुरत आन पड़ी है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी अब मगध यूनिवर्सिटी ने भी ये सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी है। यानी हम अब ये सभी सेवाएं मगध यूनिवर्सिटी हमे ऑनलाइन प्रदान कर रही है। माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद हमें जो तारीख दी जाएगी उस दिन हमे हमारा सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा। यहाँ बात है की आप सर्टिफिकेट कैसे लेना चाहते है यानी खुद जाकर या बाई पोस्ट भी हमे अपनी डिग्री मिल सकते। राज्य के लगभग सभी विश्वविद्यालय ने ये सेवाये शुरू कर दी है।
Magadh University Migration, Provisional Degree Certificate & Degree Certificate
मगध विश्वविद्यालय Magadh University Migration Certificate के लिए आवेदन कैसे किया जाता है। मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए संबंधित विश्वविद्यालय या बोर्ड कार्यालय या उनकी आधिकारिक वेबसाइटों पर एक आवेदन पत्र उपलब्ध होना चाहिए। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मगध विश्वविद्यालय माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय आपको आवेदन करने के लिए दोनों प्रकार के माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करता है।
यह भी पढ़े >> Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare 2022
Magadh University Certificate Online Apply
Magadh University Migration Certificate मिल सकता है? आप विश्वविद्यालय और परिसर के प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। डुप्लिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करना होगा। यदि प्राधिकरण आपको डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करता है।
Magadh University Migration Certificate Online Apply 2022
मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 मैं माइग्रेशन प्रमाण पत्र जारी करने के बाद, क्या मैं मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हूं? माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, आवेदक मगध विश्वविद्यालय, द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकता है। प्रमाण पत्र के लिए शुल्क माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए कुछ शुल्क है, जो विश्वविद्यालय द्वारा तय किया गया है।
यह भी पढ़े >> Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare 2022
मगध विश्वविद्यालय माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया
- पंजीकरण नंबर : University Registration Number
- अंतिम रोल नंबर : University Last Sem/Year Roll Number
- Name : Full Name In English
- नाम : Full Name In Hindi
- लिंग : Male/Female/Other
- ईमेल आईडी : Email For Anytype Of Notification
- मोबाइल नंबर : 10 Digit Mobile Number
- Request For : Degree Certificate
- कोर्स का नाम : Name Of Course Like BSc Hons(Math)/ BA Hons(History)/ BEd/ BCA
- College/Dept. : Name Of The College / University Department
- Session : Session In The Format 2014-2017
- पास होने का वर्ष : Passing Year
- Date to Receive Degree : Get DateDate After 30 Days From Today Mode of Receive Degree
यह भी पढ़े >> Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare 2022
Magadh University Certificate Online Request for Degree Certificate/Provisional Certificate/Marks sheet/Migration from Universitites of Bihar
मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे निकाले?
- सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाये और मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 पे क्लिक करें।
- जिसके बाद आप मगध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.magadhuniversity.ac.in पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे।
- होम पेज खोलने के बाद आपको ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको ऊपर में ही अप्लाई फॉर डिग्री का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना अकाउंट बनाना होगा अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप सीधे लॉगिन भी कर सकते है।
- अब आप Request For Digree पर क्लिक करना होगा जिसके बाद मांगी गयी सभी जानकारी जैसे पंजीकरण संख्या, अंतिम रोल नंबर, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, आदि भरे।
- इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन बैंकिंग या ई-चैलन के माध्यम से पंजीकरण का शुल्क देना होगा।
- उसके बाद, आपको निर्देश के अनुसार आगे बढ़ना होगा और सबकुछ सही रहा तो आपका आवेदन ऑनलाइन सबमिट हो जायेगा।
- इस पूरी प्रक्रिया में आपको आपने मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होता है। मूल प्रमाण पत्र शुल्क हर यूनिवर्सिटी का अलग अलग शुल्क हो सकता है।
- अब आपको 15 से 30 दिनों के बिच आपका मूल प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स
मगध यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 | यहां क्लिक करें |
मगध यूनिवर्सिटी ऑनलाइन अप्लाई सर्टिफिकेट का स्टेटस करें | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |