LPC Online Apply Bihar & Check Status 2022: भूमि दखल-कब्ज़ा (LPC) प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन अप्लाई

LPC Online Apply Bihar & Check Status 2022 | भूमि दखल-कब्ज़ा (LPC) प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन अप्लाई | Bihar LPC Online Apply 2022 | बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई | LPC Online Apply in Bihar | LPC Online Apply Bihar | Land Possession Certificate Bihar LPC Online Apply

Bihar LPC 2022: बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई 2022 LPC का Full Form Land Possession Certificate होता है, जिसे हिंदी में लोग भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं। Bihar LPC Land Possession Certificate Online Apply 2022, @lrc.bih.nic.in

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग – Government of Bihar LPC Online

नमस्कार दोस्तों ! आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बिहार एलपीसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जैसा की आपको पता ही होगा की अब Bihar LPC Online Apply शुरू हो चूका है। अगर आप भी Online LPC बनवाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत जरूर पढ़े।

bihar lpc online apply 2021

Bihar LPC Online Apply Highlights

Post NameLPC Online Apply Bihar 2022
in EnglishBihar LPC
राज्यबिहार
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
वर्ष2022
आवेदन फीसउपलब्ध नहीं।
लाभार्थीबिहार राज्य के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in
ऑनलाइन आवेदनLPC Online Apply Bihar

LPC Online Apply Bihar 2022 | भूमि दखल-कब्ज़ा (LPC) प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन अप्लाई

बिहार ऑनलाइन भू:स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) LPC (Bihar Land lpc online Apply) Land Possession Certificate Online ऑनलाइन अप्लाई 2022, बिहार सरकार जल्द ही इस सेवा को शुरू करने वाली है तथा लोग इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट की लिंक biharbhumi.bihar.gov.in दिया गया है जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Bihar LPC 2022 (Land Possession Certificate) Online Apply

Bihar LPC शुल्क विवरण

बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई 2022 land possession certificate” सभी वर्ग के बिहार निवासियों के लिये :रु NA/-

LPC Online Apply Bihar 2022

बिहार एलपीसी के लिए अभी कोई पेमेंट का ऑप्शन नहीं दे रहा है “Bihar LPC Online” अगर किसी प्रकार पेमेंट मांगी गयी तो आप सीधे ही आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं इसमें किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है अधिक जानकारी के लिए कृपया बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।

बिहार एलपीसी ऑनलाइन के उद्देश्य

  • एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने के पिछे बिहार सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार की जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके।
  • जब सभी नागरिक आसानी से एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो राजस्व विभाग के पास किसके पास कितनी जमीन है इसका डेटा उपलब्ध हो जायेगा।
  • बिहार के लोगो को डिजिटल व आत्मनिर्भर बनाना।
  • एलपीसी सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया आसान बनाना।

यह भी पढ़े >> LPC Online Apply Bihar 2022 Land Possession Certificate Bihar LPC Online

Bihar LPC Online Apply 2022

बिहार एलपीसी (Bihar LPC Certificate) के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र में सबसे जरुरी पेपर आपका भूमि दस्तावेज या यदि आपके पास हाल ही में कटाया हुआ रशीद होना चाहिए साथ में निचे दिए गए शपथ पत्र का भी होना आवश्यक है जिसमे आपके नाम, मोबाइल नंबर, तथा हस्ताक्षर होने चाहिए।

  • ध्यान रहे आप जिस भूमि का लेना चाहते है उस पर किसी भी तरह का विवाद ना हो
  • भूमि सरकारी इत्यादि नहीं होना चाहिए
  • नया रसीद कटा रहने पर ही सर्टिफिकेट दिया जायेगा

LPC Online Bihar के लिए पात्रता

  • सबसे पहले तो आवेदन करने वाला बिहार का नागरिक हो
  • एलपीसी ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जमीन आपके नाम पर दाखिल खारिज होनी चाहिए।
  • अगर जमीन आपने नाम पर दाखिल खारीज नही हैं तो आप आवेदन नही कर सकते हैं।
  • आपको अगर Bihar LPC Online के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले जमीन को अपने नाम पर दाखिल खारिज कराना होगा।
  • अगर आपका भू लगान बकाया है तो उसे आपको पहले जमा करवाना हैं तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।

Land Possession Certificate Online Apply

Land Possession Certificate भू:स्वामित्व प्रमाण पत्र का मतलब होता है जमीन के मालिक का सर्टिफिकेट, इस लिए जब भी आप के लिए आवेदन biharbhumi.bihar.gov.in करते है तो सबसे पहले आप जिस जमीन के Land Possession Certificate भू:स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए आवदेन दे रहे है उस जमीन का दाखिल ख़ारिज आपके नाम से अवश्य होने चाहिए अन्यथा आपका नहीं बनाया जायेगा।

Bihar LPC Online Apply Required Documents

बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेजो की लिस्ट निचे दी गयी है।

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम (ब्लॉक)
  • खेत का रशीद (भू लगान)
  • घोषणा पत्र
  • हल्का (पंचायत का नाम)
  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • थाना नंबर
  • मोबाइल नंबर

Note : आप अपने जमीन का जमाबंदी नंबर एलपीसी में देना अनिवार्य है। आपके जमींन का जमाबंदी आपके पहले वाले रशीद पर सबसे उप्पर दिया होगा ध्यान से देखे।

यह भी पढ़े >> Bihar Bhumi Jankari: Online Lagan, LPC, Dakhil Kharij, Parimarjan

Bihar LPC Online Download Print pdf 2022

यदि आप bihar lpc online Download Print pdf 2022 के नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे और यदि आपका खाता पहले से है तो निचे दिये गए दिशानिर्देश का पालन करे
1. ईमेल वाले बॉक्स मे आप अपना ईमेल आईडी डाले
2. पासवर्ड वाले बॉक्स मे आप अपना पासवर्ड डाले
3. सुरक्षा कोड वाले बॉक्स मे सुरक्षा कोड डाले
4. “Login” बटन क्लिक करे

LPC Application Status Check Online

  • बिहार एलपीसी का ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।
  • यहां आपको बिहार एलपीसी स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसमें सबसे पहले आपको अपना जिला और ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • आवेदन की वर्ष को सिलेक्ट करके नीचे दिए गए ऑप्शन के द्वारा सर्च करें।
  • अब आपको नीचे बहुत सारे आवेदन देखेंगे, उस पर क्लिक करके आप बिहार एलपीसी का आवेदन स्टेटस देख सकते हैं।

बिहार एलपीसी ऑनलाइन कैसे करें

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा
  • उसके बाद दी गयी लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पे क्लिक करें
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें
  • जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे 
  • उसके बाद आपका बिहार ऑनलाइन हो जायेगा |

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन एलपीसी ऑनलाइन 2022यहां क्लिक करें
ऑनलाइन एलपीसी रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
ऑनलाइन एलपीसी लॉगिनयहां क्लिक करें
शपत पत्र डाउनलोडयहां क्लिक करें
खाता खेसरा ऑनलाइन चेकयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटलिंक I लिंक  II

Bihar LPC Online Apply 2022 FAQ’S

How can I get LPC in Bihar?
You can visit Right to Public Service (RTPS) official website – http://biharbhumi.bihar.gov.in/ Fill in the online application form with the required details and get LPC after 7 days.

How can I check my LPC online in Bihar?
he applicant has to go to the official website of Bihar RTPS and know the application status online.

What is land LPC?
Land Possession Certificate (LPC) It is a document or title issued by State Government of India to the freeholder or leaseholder of Land. Basically it is an evidence of the ownership of Land