Bihar Board 10th Marksheet Download 2022

Bihar Board Marksheet certificate Download 10th / 12th @biharboard.ac.in Bihar Board matric /10th बिहार बोर्ड 10th मार्कशीट डाउनलोड प्रिंट करें बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th/ 12th Admit Card Correction Online 2021

Bihar Board 10th Marksheet Download

यह भी पढ़े >> Railway Group D Exam ki Taiyari Kaise Kare : Eligibility, Salary, Syllabus, Exam Pattern

Bihar Board 10th | 12th Marksheet Download Highlights

नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना
विभाग शिक्षा विभाग बिहार सरकार
मैट्रिक 500
मार्क्स परसेंटेज
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी बिहार के 10वीं पास स्टूडेंट्स
ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 10th Marksheet Download

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB) के 10वीं परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए हैं। कुल 78% छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी ने टॉप किया है। पूजा को राज्य में प्रथम स्थान मिला है।

यह भी पढ़े >> बिहार आईटीआई की तैयारी कैसे करे?

बिहार बोर्ड मैट्रिक अंक तालिका में टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने स्थान पाया है जिसमें सबसे से अधिक सिमुलतला विद्यालय के छात्र हैँ। इस बार टॉप-10 में सिमुलतला से 13 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़े : Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare

बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 78 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। टॉप-10 में इस बार 101 विद्यार्थी शामिल हैं तो पहले रैंक पर तीन स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। सिमुलतला की छात्रा और उनकी क्लासमेट शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं। जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है। टॉप 10 इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 स्टूडेंट शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare

बिहार बोर्ड 10वी मार्कशीट

बिहार की मैट्रिक परीक्षा (BSEB Bihar Board Marksheet ) के रिजल्ट्स आ चुके हैं. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 छात्र पंजीकृत हुए थे। इसमें 8, 46,625 लड़के और 8,37,841 लड़कियां शामिल थीं। परिणामों के मुताबिक इस साल परीक्षा देने वाले 15 लाख 54 हजार 171 छात्र-छात्राओं में से 3 लाख 60 हजार 655 छात्र-छात्राएं फेल हो गए। इस बार फेल हुए छात्रों की संख्या बीते साल के मुकाबले ज्यादा है। पिछली बार 2 लाख 89, 692 छात्र-छात्राएं फेल हुई थीं

यह भी पढ़े : Bihar Board 10th Syllabus: Bihar Board 10th Syllabus PDF Download in Hindi

BSEB 10th Time Table

परीक्षा की तारीख पहली पाली दूसरी पाली
17 फरवरी, विज्ञान विज्ञान
18 फरवरी, गणित गणित
19 फरवरी,
(परीक्षा 8 मार्च को दोबारा से आयोजित की जाएगी)
सामाजिक विज्ञान (परीक्षा रद्द) सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी, अंग्रेजी (सामान्य) अंग्रेजी (सामान्य)
22 फरवरी, मातृ भाषा
(हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली)
मातृ भाषा
(हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली)
23 फरवरी, दूसरी भारतीय भाषा
(हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी)
(गैर-हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- केवल हिंदी)
दूसरी भारतीय भाषा
(हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी)
(गैर-हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए- केवल हिंदी)
24 फरवरी, ऐच्छिक विषय
(उच्च गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/संस्कृत/ मैथिली/फारसी/अरबी/गृह विज्ञान/संगीत/ नृत्य और ललित कला)
ऐच्छिक विषय
(उच्च गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/संस्कृत/ मैथिली/फारसी/अरबी/गृह विज्ञान/संगीत/नृत्य और ललित कला)

बिहार बोर्ड 10वी अंकपत्र डाउनलोड

अगर किसी अभ्यर्थी को ऐसा लग रहा है कि उसे कुछ विषयों में अपेक्षाकृत नंबर नहीं मिल पाया है। तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है। इस बार यह आवेदन ऑनलाइन भी सकता है। स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है। इसमें हर विषय के लिए 70-70 रुपए की फीस लगेगी अभ्यर्थी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर संबंधित विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Rojgar Mela Registration | बिहार रोजगार मेला पंजीकरण ऑनलाइन

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नाम परीक्षा का नाम परीक्षा शुरू होने की तारीख परीक्षा खत्म होने की तारीख रिजल्ट की तारीख़
बिहार बोर्ड 10वीं 2020 17 फरवरी 2020 24 फरवरी 2020
बिहार बोर्ड 10th 2019 21 फ़रवरी 2019 28 फरवरी 2019 अप्रैल के आख़री सप्ताह में
बिहार बोर्ड 10th 2018 21 फरवरी 2018 28 फरवरी 2018 26 जून 2018
बिहार बोर्ड Matric 2017 1 मार्च 2017 8 मार्च 2017 22 जून 2017
बिहार बोर्ड 10वीं 2016 11 मार्च 2016 18 मार्च 2016 29 मई 2016 at 4:00 PM
बिहार बोर्ड 10th 2014 मार्च 2014 13/03/14 20 जून 2015 3:00 PM

बिहार बोर्ड अंक तालिका डाउनलोड

Bihar Board Matric Marksheet में इस बार छात्राओं की अपेक्षा छात्र अधिक पास हुए हैं। कुल 12 लाख 93 हजार 54 उत्तीर्ण परीक्षा देने वाले छात्रों में से छह लाख 76 हजार 518 छात्र और छह लाख 16 हजार 536 छात्राएं शामिल थीं। इसमें से तीन लाख 60 हजार 655 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। फर्स्‍ट डि‍व‍िजन से चार लाख 13 हजार 87 पास हुए हैं। वहीं सेकेंड ड‍िवि‍जन से 5 लाख 615 और थर्ड ड‍िव‍िजन से तीन लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।

यह भी पढ़े : Bihar Board 12th Syllabus (Based on New Pattern) बिहार बोर्ड 12वीं सिलेबस

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के कुछ आंकड़े

  • बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल इतने जिलों में हुआ – 38
  • बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का आयोजन कुल इन केंद्रों में हुआ – 1,368
  • बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 15,29,393
  • कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 7,46,359
  • कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 7,83,034
  • बिहार कक्षा दस की प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,74,415
  • बिहार कक्षा दस की दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,54,978

यह भी पढ़े : Bihar Police Constable Ki Taiyari Kaise Karen – बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें?

एसएमएस से पायें परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक मार्कशीट देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं। एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 456789 और भेज दें 56263 पर ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board) 10वीं रिजल्ट

कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स आज अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in से चेक कर सकेंगें। स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें स्वयं के रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट।

बिहार बोर्ड 10वी अंक तालिका कैसे निकाले?

  • इसके लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट- www.biharboard.ac.in पर जाएं
  • यहां 10वीं ‘बिहार बोर्ड 10वी अंकपत्र डाउनलोड’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर तथा रोल कोड यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगा
  •  जिसके बाद आप उसका प्रिंट निकाल सकते है।

Bihar Board Topper of 10th Class

Rank Name Total Marks
1 Pooja Kumari 484
1 Shubhdarshini 484
1 Sandeep Kumar 484
2 Dipali Alok 483
2 Amisha Kumari 483
2 Tannu Shree 483
2 Pawan Kumar 483
2 Utkarsh Narayan Bharti 483
2 Priyanka Kumari 483
2 Tannu Kumari 483

Check the Complete List of Bihar 10th Toppers Here

महत्वपूर्ण लिंक्स

बिहार बोर्ड Matric /10वीं रिजल्ट लिंक 1 | लिंक 2 | लिंक 3 | लिंक 4
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट /12वीं रिजल्ट यहां क्लिक करें
बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करे यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

Leave a Comment